The Lallantop
Logo

भगवान राम के इतने वंशज निकल आए हैं कि आप भी माथा पकड़ लेंगे

मैटर इतना पुराना है कि डीएनए कहां से लाए ये भी समझ नहीं आ रहा!

Advertisement
कोर्ट ने रामलला विराजमान के वकील के. पारासरन से पूछा कि क्या अभी भी अयोध्या में भगवान राम के वंशज मौजूद हैं?  चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय बेंच ने पूछा,“हम बस ये जानना चाह रहे हैं कि “रघुवंश” की पीढ़ी का कोई व्यक्ति अभी भी अयोध्या में रह रहा है?” इस पर के पारासरन ने कहा, “इस बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. लेकिन हम पता करने का प्रयास करेंगे.”

Advertisement
Advertisement
Advertisement