The Lallantop
Logo

निक्की मर्डर केस: साहिल ने अपने पास रखा फोन, पिता से झूठ बोला, पिता बोले- फांसी दो

सूत्रों के अनुसार, मृतका की पहचान निक्की यादव के रूप में हुई है.

Advertisement

मामले में ताजा अपडेट के अनुसार, पीड़िता 10 फरवरी को गोवा जाने की योजना बना रही थी, लेकिन यह जानने के बाद कि साहिल की किसी और से शादी हो रही है, इसे रद्द कर दिया. 22 वर्षीय पीड़िता की उसके लिव-इन पार्टनर साहिल ने 10 फरवरी को कथित तौर पर हत्या कर दी थी. उसने नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक ढाबे में एक फ्रिज में उसके शव को रख दिया. सूत्रों के अनुसार, मृतका की पहचान निक्की यादव के रूप में हुई है, जिसे उसके प्रेमी साहिल गहलोत (26) ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास 9 और 10 फरवरी की दरम्यानी रात गला घोंट कर मार डाला था. महिला का गला घोंटने वाली कार. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement