The Lallantop
Logo

नीदरलैंड की कंपनी ने किया खुलासा, एक लाख से भी ज्यादा महिलाओं की 'नग्न' तस्वीरें इंटरनेट पर पहुंचाई गई हैं

इनमें से कई तस्वीरें नाबालिग लड़कियों की भी हैं.

Advertisement

आप अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करें. दोस्तों के बीच या फिर पब्लिक प्रोफाइल पर. ये तस्वीर कैसी भी हो सकती है. किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर या फिर वैसे ही कोई हंसती-खेलती सी फोटो. डालने के बाद आपको अगर ये पता चले कि इस तस्वीर का इस्तेमाल किसी और ने किया, और इसे न्यूड इमेज के तौर पर एडिट करके लोगों को भेज दिया, तो.. डरावना है न? कुछ ऐसा ही हो रहा है एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट के सहारे. एक साइबर रिसर्च कंपनी ने पता लगाया है कि एक लाख से भी अधिक महिलाओं-लड़कियों की ऐसी फेक न्यूड तस्वीरें जेनरेट की जा चुकी हैं. रीसर्च करने वाली नीदरलैंड्स की इस कंपनी का नाम सेंसिटी (Sensity) है. पूरी खबर देखिए वीडियो में.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement