The Lallantop
Logo

जिस रहस्यमयी मोनोलिथ को लोग एलियंस की हरक़त बता रहे थे, अब वो गायब हो गए हैं

अमेरिका और रोमानिया का वो रहस्य जिससे लोग अचंभित हो गए.

Advertisement

अमेरिका और रोमानिया के बियाबान इलाकों में हाल ही में धातु के रहस्यमय खंभे (मोनोलिथ) मिले थे. एक के बाद सामने आए दोनों मोनोलिथ को लेकर तरह-तरह की कहानियां चलने लगी थीं. कुछ लोग इसे एलियंस की हरकत बताने लगे थे. ये सब चल ही रहा था कि कुछ ही दिनों के अंदर ये खंभे गायब हो गए. पहले अमेरिका वाला मोनोलिथ गायब हुआ, और अब खबर है कि रोमानिया का खंभा भी छूमंतर हो गया है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement