मध्य प्रदेश के शिवनी जिले में गोहत्या के शक में दो व्यक्तियों की बर्बर तरीके से पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक व्यक्ति को गहरी चोटें भी आई हैं. घायल और मृत व्यक्ति आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. आरोप है कि बजरंग दल से जुड़े लोगों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो और तीन मई की दरमियानी रात में ये घटना हुई, जिसमें सिमरिया गांव के दो आदिवासी व्यक्तियों- 50 वर्षीय धानसा इनवती और 45 वर्षीय संपत लाल की मौत हुई है. परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि वे दोनों उस समय सो रहे थे, जब आरोपियों ने उन्हें उनके घर से उठाया था. देखें वीडियो.
MP में गोहत्या के शक में दो व्यक्तियों की बर्बर तरीके से पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया
आरोप है कि बजरंग दल से जुड़े लोगों ने अपराध को अंजाम दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement