The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: तुम्बाड

तुम्बाड में सोहम साह ने लीड रोल किया है.

Advertisement
तुम्बाड महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में एक गांव है. इस गांव के लोगों की ऐसी मान्यता है कि उनके पूर्वज यहां कोई खजाना छुपा गए हैं. फिल्म ‘तुम्बाड’ इसी मान्यता को अलग-अलग दौर में ट्रेस करते हुए दिखाती है. ये कहानी है मराठी राइटर नारायण धारप की, जिसे बर्वे ने तब सुना था, जब वो महज़ 13 साल के थे. ऐसी क्या बात है इस कहानी में , ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए. इस विडियो में जानें!

Advertisement
Advertisement
Advertisement