The Lallantop
Logo

फ़िल्म रिव्यू: संजय दत्त और नरगिस फाखरी की फ़िल्म 'तोरबाज़' आपको देखनी चाहिए कि नहीं?

फिल्म की चौंचक बातों के साथ फिसड्डी पहलू जान लीजिए.

Advertisement

संजय दत्त की नई फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘टोरबाज़’. 21 नवंबर को इसका ट्रेलर आ गया. फिल्म में संजय दत्त के अलावा नरगिस फाखरी और राहुल देव भी हैं. हमारे देश में क्रिकेट को एक रिलिजन की तरह प्यार किया जाता है. ये कहानी भी इसी खेल के इर्द- गिर्द घूमती है. पहली नजर में क्रिकेट मैच की कहानी लगने वाली ये फिल्म, उससे ज्यादा गहरी है. ट्रेलर से तो ऐसा ही लग रहा है. फिल्म में किसने क्या रोल किया है, किसने फिल्म बनाई है और ट्रेलर के इंट्रेस्टिंग पहलू क्या हैं, सब बताएंगे आपको इस वीडियो में.

Advertisement

Advertisement
Advertisement