The Lallantop
Logo

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद मायावती ने UP प्रदेश अध्यक्ष ही बदल डाला

मुनकाद अली अब तक जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश बीएसपी के अध्यक्ष को बदल दिया है. मायावती ने भीम राजभर को यूपी बीएसपी का अध्यक्ष बनाया है. वो मुनकाद अली की जगह लेंगे. मायावती ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी. राज्‍यसभा के पूर्व सदस्‍य मेरठ निवासी मुनकाद अली बसपा के प्रदेश अध्‍यक्ष थे. हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन 2017 के मुकाबले कमजोर रहा है. उपचुनाव में बीएसपी सात विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ एक सीट पर दूसरे स्‍थान पर रही, जबकि 2017 में हुए आम चुनाव में इन सात में से तीन सीटों पर दूसरे स्‍थान पर थी. हालांकि बीएसपी इन सातों में से 2017 में भी कोई सीट जीत नहीं सकी थी. देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
 

Advertisement