बीते तीन दिन दिल्ली में धर्मगुरुओं का जुटान हुआ. मौका था जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन का. रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में दूसरे धर्म के वक्ताओं को भी बुलाया गया था. कार्यक्रम के आखिरी दिन मौलाना अरशद मदनी के एक बयान से बवाल हो गया. दूसरे धर्म के वक्ता गुस्से में मंच छोड़कर चले गए. मदनी ने कार्यक्रम में बोलते हुए मनु-आदम और ओम-अल्लाह की आपस में तुलना कर दी. इसी पर जैन मुनि आचार्य लोकेश मुनि ने विरोध किया और कहा कि मिलजुलकर और प्यार-मोहब्बत से रहने की बात ठीक है, लेकिन मनु और उनकी औलाद की बातें बेकार की हैं. इतना कहते हुए लोकेश मुनि ने मंच छोड़ दिया.