भारत के दो दुश्मनों का नाम लेने को कहा जाए तो आप तपाक से बोलेंगे- चीन, पाकिस्तान. बात जब समुद्र पर होने वाली जंग की हो तो दुश्मन का खतरा तीन तरफ से होता है. अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी. (यहां मैप लगाएंगे) भारतीय नौसेना अपने ताकतवर लड़ाकों को इन हिस्सों में तैनात करती है. कलवारी क्लास की पांचवीं पनडुब्बी वागीर भी इसी के लिए भारतीय नौसेना में सोमवार को शामिल हो गई है. भारत के प्रॉजेक्ट-75 के तहत कलवारी क्लास की कुल 6 मरीन्स में से यह पांचवीं सबमरीन है. बताया यह भी जाता है कि कलवारी या कहें स्कॉर्पीन क्लास की छठी सबमरीन का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है.
मास्टरक्लास: भारत में बनी सबसे खतरनाक पनडुब्बी क्या कमाल करेगी?
23 जनवरी को भारत इस पनडुब्बी को अपने बेड़े में शामिल करेगा
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement