तुलजापुर की तुलजा भवानी, महाराष्ट्र की कुलस्वामिनी, जिनसे आशीर्वाद लेकर शिवाजी महाराज निकलते थे
ऐसी मान्यता है कि इस शक्तिपीठ में सभी के सवालों का जवाब मिल जाता है.
Advertisement
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा. सोलापुर से चुनाव कवर करके हमारी टीम तुलजापुर पहुंची. वैसे तुलजापुर का अपना अलग ही महत्व है. तुलजापुर में ही तुलजा भवानी शक्तिपीठ है जिसे महाराष्ट्र के 4 और देश के 50 मुख्य शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. इस जगह को लेकर ऐसी मान्यता है कि शिवाजी के पास जो विश्व विजयी तलवार थी वो खुद देवी मां ने उन्हें दी थी. इस वीडियो में आपको इस शक्तिपीठ की पूरी अनसुनी जानकारी मिलेगी, इसीलिए इसे मिस नहीं कीजियेगा.
Advertisement
Advertisement