कोल्हापुर की महालक्ष्मी मंदिर की दुकानों में जो लटका है उसे सीधा घर ले आओ आप
कलाकारी ही नहीं सीधा भगवान का प्रसाद माना जाता है.
Advertisement
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा. महाराष्ट्र में हमारी टीम पहुंची कोल्हापुर. यहां लोगों से मुलाकात के बाद हमने अपना रुख मंदिर की तरफ किया. कोल्हापुर में एक मंदिर है जिसका नाम है महालक्ष्मी मंदिर. ये काफी पुराना और मशहूर मंदिर है. इस मंदिर में महाराष्ट्रियन आभूषण की कई दुकाने हैं, जहां हाथ के बनाए हुए आभूषण मिलते हैं. कहा जाता है कि जो भी महालक्ष्मी मंदिर आता है वो कोल्हापुरी आभूषण ज़रूर खरीदता है. हमने भी आभूषण बेचने वाले एक दुकानदार से बात की. उन्होंने हमें सभी आभूषण की खासियत समझाई. जिसे आपको भी देखना चाहिए. चुनावी कवरेज के इतर ये बातचीत आपको बहुत पसंद आएगी.
Advertisement
Advertisement