महामहिम: आर वेंकटरमण राजीव गांधी की जगह PM क्यों नहीं बने?
इकलौता राष्ट्रपति जिसने 4 प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा और 3 को शपथ दिलाई.
महामहिम. देश के राष्ट्रपतियों के पॉलिटिकल किस्सों की स्पेशल सीरीज. इस सीरीज में आज हम बात कर रहे हैं देश के 8वें राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमण की. 4 दिसंबर 1910 को तमिलनाडु के तंजावुर में पैदा होने वाले वेंकटरमण देश के 8वें राष्ट्रपति बने. उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक का रहा. वेंकटरमण ने 4 प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा और इनमें से 3 को उन्होंने खुद शपथ दिलाई. उनका कार्यकाल तमाम राजनीतिक उठापटक का गवाह रहा. देखिए राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण पर आधारित महामहिम का ये एपिसोड.