मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे. उनका 11 अगस्त को इंदौर में देहांत हो गया. वे 70 साल के थे. कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से राहत इंदौरी का निधन हुआ. डॉक्टर विनोद भंडारी और रवि डोसी के अनुसार उन्हें लगातार तीन हार्ट अटैक आए थे. उन्हें 60 प्रतिशत निमोनिया भी था. हमने राहत इंदौरी साथ के अनुभवों को समझने के लिए गीतकार इरशाद कामिल से बात की. सुनिए उन्होंने क्या कहा.
गीतकार इरशाद कामिल ने सुनाए राहत इंदौरी से पहली मुलाक़ात के क़िस्से
फिर हर मुलाकात में पहला सवाल होता, '...मुंबई का क्या हाल है इरशाद मियां?'
Advertisement
Advertisement
Advertisement