The Lallantop
Logo

इलेक्टोरल बॉन्ड लिस्ट में लक्ष्मी मित्तल से सुनील मित्तल तक किन उद्योगपतियों के नाम?

ECI की लिस्ट में Bharti Airtel वाले Sunil Mittal और जाने माने स्टील कारोबारी Lakshmi Mittal जैसे कई बड़े उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं.

चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से 14 मार्च को Electoral Bond से जुड़ा डेटा जारी किया गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 12 मार्च को ये डेटा चुनाव आयोग के साथ शेयर किया था. जिसे 14 मार्च को चुनाव आयोग ने सार्वजनिक कर दिया. ECI की वेबसाइट पर दो लिस्ट भी अपलोड की गई हैं. 763 पेजों की. एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों और व्यक्तियों की तो दूसरी लिस्ट में बॉन्ड कैश कराने वाली पार्टियों की जानकारी है. ECI की लिस्ट में Bharti Airtel वाले सुनील मित्तल (Sunil Mittal) और जाने माने स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) जैसे कई बड़े उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं.