The Lallantop
Logo

अहमद नगर का फराह बाग, जो हुमायूं के मकबरे से पहले बना और ताज महल की प्रेरणा बताया जाता है

आठ कोण वाले इस पैलेस की सारी खासियत जानिए.

Advertisement
इस इमारत को बुरहान शाह की याद में बनवाया गया था. वो बुरहान शाह जोकि निजाम शाह का पुत्र  था. इस पैलेस में पुराने जमाने की कला और संस्‍कृति की झलक साफ दिखाई देती है. पैलेस में गुंबद के आकार का बड़ा सा हॉल है. निजाम शाही राजा इस पैलेस में शतरंज खेला करते थे. इसके अलावा इस पैलेस का ताज महल से भी गहरा कनेक्शन है जिसकी जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement