The Lallantop

'वश 2' की धांसू कमाई! 4 दिनों में आधे से ज़्यादा बजट रिकवर कर डाला

अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान', 'वश' का ही हिन्दी रीमेक थी.

Advertisement
post-main-image
'वश लेवल 2' पॉज़िटिव रिव्यूज़ के साथ खुली थी.

साल 2023 में गुजराती फिल्म Vash रिलीज़ हुई. इस हॉरर फिल्म को Krishnadev Yagnik ने डायरेक्ट किया था. आमतौर पर गुजराती सिनेमा में कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों को अहमियत दी जाती है. वहां सबसे ज़्यादा ऐसी ही फिल्में बनती हैं. ऐसे में ‘वश’ इनसे बिल्कुल विपरीत थी. ‘वश’ का कॉन्सेप्ट ऐसा था कि इसने ऑडियंस को चौंका दिया. जिसने भी फिल्म देखी, भरपूर तारीफ की. उसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी दिखा और फिल्म हिट रही. इसने अपने नाम दो नैशनल अवॉर्ड भी किए. यहां तक कि Ajay Devgn ने इसे हिन्दी में Shaitaan के टाइटल से भी बनाया. अब ‘वश’ का सीक्वल Vash Level 2 रिलीज़ हुआ है. पहले पार्ट की तरह इस फिल्म को भी तगड़ा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. क्रिटिक्स इसे साल की सबसे मज़बूत फिल्मों में गिन रहे हैं. इसी के चलते ‘वश लेवल 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस भी कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘वश लेवल 2’ 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. इसे गुजराती के साथ हिन्दी में भी रिलीज़ किया गया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. दूसरे दिन ये आंकड़ा गिरकर 90 लाख रुपये पर पहुंच गया. तीसरे दिन भी फिल्म ने 90 लाख रुपये ही जोड़े. हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई में 88% का बड़ा जम्प देखने को मिला. फिल्म ने 30 अगस्त को 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी फिल्म शुरुआती चार दिनों में 4.8 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसमें से गुजराती वर्ज़न से 2.75 करोड़ रुपये आए, वहीं हिन्दी वाले वर्ज़न ने 2.05 करोड़ रुपये जोड़े.

ऐसा नहीं है कि ‘वश 2’ का ओरिजनल वर्ज़न ही अच्छी कमाई कर रहा हो. इसका हिन्दी डब वर्ज़न सिनेमाघरों में कुर्सियां भर रहा है. बताया जा रहा है कि पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म रविवार को बढ़िया कमाई कर सकती है. KoiMoi की रिपोर्ट की मानें तो ‘वश लेवल 2’ 31 अगस्त को 1.92 करोड़ रुपये कमा सकती है. बाकी बताया जा रहा है कि इस फिल्म को करीब 8 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. उस हिसाब से ये अपने बजट का 62% हिस्सा चार दिनों में ही रिकवर कर चुकी है.

Advertisement

बता दें कि ‘वश’ के दोनों पार्ट्स को कृष्णदेव याग्निक ने डायरेक्ट किया है. ‘वश लेवल 2’ की कास्ट में जानकी बोदीवाला, हितू कनोडिया, हितेन कुमार और मोनल गज्जर जैसे नाम हैं. पहले पार्ट की कहानी जहां खत्म होती है, उससे 12 साल बाद नई वाली फिल्म खुलती है. एक शख्स स्कूल की लड़कियों को अपने वश में कर लेता है. वो उनके ज़रिए क्या हासिल करना चाहता है, यही फिल्म की कहानी है.          

वीडियो: फिल्म रिव्यू- वश 2

Advertisement
Advertisement