The Lallantop
Logo

रमेश बिधूड़ी पार्लियामेंट वाले बयान के वक्त चेयर पर बैठे सांसद ने बड़ी बात बोल दी

बिधूड़ी के बयान के दौरान कांग्रेस के चीफ व्हिप कोडिकुन्निल सुरेश चेयर पर बैठे थे. अब उन्होंने ओम बिरला से बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग की है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिये गए सांप्रदायिक बयान पर विवाद थम नहीं पाया है. अब कांग्रेस के चीफ व्हिप कोडिकुन्निल सुरेश ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. 21 सितंबर को जब रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में घटिया बयानबाजी की थी, तब सुरेश खुद चेयर पर बैठकर सदन का संचालन कर रहे थे. हालांकि उन्होंने कहा कि ट्रांसलेशन की सही सुविधा नहीं होने के कारण और सदन में हंगामे के कारण उस दौरान वे बिधूड़ी के शब्दों को सही तरीके से समझ नहीं पाए थे. लेकिन सदस्यों की मांग पर उनके शब्दों को कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement