भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिये गए सांप्रदायिक बयान पर विवाद थम नहीं पाया है. अब कांग्रेस के चीफ व्हिप कोडिकुन्निल सुरेश ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. 21 सितंबर को जब रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में घटिया बयानबाजी की थी, तब सुरेश खुद चेयर पर बैठकर सदन का संचालन कर रहे थे. हालांकि उन्होंने कहा कि ट्रांसलेशन की सही सुविधा नहीं होने के कारण और सदन में हंगामे के कारण उस दौरान वे बिधूड़ी के शब्दों को सही तरीके से समझ नहीं पाए थे. लेकिन सदस्यों की मांग पर उनके शब्दों को कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया. देखें वीडियो.
रमेश बिधूड़ी पार्लियामेंट वाले बयान के वक्त चेयर पर बैठे सांसद ने बड़ी बात बोल दी
बिधूड़ी के बयान के दौरान कांग्रेस के चीफ व्हिप कोडिकुन्निल सुरेश चेयर पर बैठे थे. अब उन्होंने ओम बिरला से बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement