डॉ.दिलीप वायरलॉजिस्ट हैं. अमेरिका में रहते हैं. चीन में नंवबर के आखिरी दिनों में कोरोना के फैलने के बाद लागातार उसे फॉलो कर रहे हैं. कोरोना के फैलने से लेकर भारत की स्थिति तक पर हमने उनसे पहले भी बातचीत की है. इस वीडियो में वह यूट्यूबर और खुद को डॉक्टर बताने वाले बिस्वरुप राय चौधरी के दावों पर फैक्ट बता रहे हैं. विश्वरुप ने अपने कई यूट्यूब वीडियोज़ और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर कोरोना को लेकर विवादित और गलत फैक्ट्स दिए हैं. इस वीडियो में बिस्वरुप के लल्लनटॉप के बातचीत के दौरान दिये गए गलत फैक्ट्स पर डॉ. दिलीप अपनी बात रख रहे हैं.
कोरोना पर रिसर्च कर रहे इस शख्स से जानिए बिस्वरूप रॉय चौधरी कितने सही?
डॉ. दिलीप नंवबर के आखिरी दिनों से ही कोरोना को लागातार फॉलो कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement