The Lallantop
Logo

ट्विटर पर दिलजीत के बाद शशि थरूर से भिड़ गईं कंगना, तय आप कीजिये ये सही है या गलत?

महिलाओं के प्यार के बदले 'सैलरी' देने की बात पर उखड़ गईं कंगना.

कंगना रनौत ने फिर ट्विटर पर ‘राय’ ज़ाहिर की है. इस बार उनके निशाने पर थे शशि थरूर. पर इसका वास्ता सीधे-सीधे थरूर से भी नहीं है. बल्कि, कमल हासन से है. दरअसल, शशि थरूर ने एक ट्वीट किया. कमल हासन के एक आइडिया को सपोर्ट करते हुए. देखिए वीडियो