'जोकर' एक ऐसी फिल्म जिसके प्रीमियर में लोग 8 मिनट तक ताली बजाते रह गए
एक्टर जॉकिन फीनिक्स ने 'जोकर' का रोल किया है.
Advertisement
जोकर. तगड़ी फैन फॉलोइंग वाला एक कल्ट कैरेक्टर. जिसने क्रिस्टोफ़र नोलन की तूफानी हिट फिल्म ‘दी डार्क नाईट’ में कहर ढा दिया था. इस कैरेक्टर की जिंदगी पर अब फिल्म आ रही है. नाम यही है, ‘जोकर’. 4 अक्टूबर को रिलीज होगी. इससे पहले 31 अगस्त को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ. यहां शो खत्म हुआ और लोगों ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. कितनी देर तक? एक मिनट नहीं, दो मिनट नहीं पूरे आठ मिनट तक.
Advertisement
Advertisement