The Lallantop
Logo

'प्लेन धधक रहा था' एयर होस्टेस ने जापान प्लेन क्रैश के वक्त जो किया, उसे दुनिया को जानना चाहिए

फ्लाइट अटेंडेंट्स ने बचाई 379 लोगों की जान.

Advertisement

फ्लाइट के क्रू मेंबर, मेल हों या फीमेल. थोड़ा आसान कर देते हैं एयर होस्टेस. ये शब्द सुनते ही आपके जहन में क्या आता है? अच्छा ये बताइए एयर होस्टेस का काम क्या होता है? 5 सेकेंड लेकर सोच लीजिए...सोच लिया. यही ना फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले हमें फ्लाइट में बैठने के सलीके सिखाते हैं? टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान कमर की पेटी बांधने को कहते हैं. जिसको हम कान में इयरफोन लगाकर इग्नोर कर देते हैं. उसके बाद ये चाय, कॉफी और खाने-पीने की चीजें सर्व करते हैं? अगर आप भी फ्लाइट अटेंडेंट्स के बारे में कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो आज आपके चश्में को थोड़ा साफ कर देते हैं. असल में क्रू मेंबर्स या कहें एयर होस्टेस का असली का काम होता है इमरजेंसी के वक्त लोगों की जान बचाना. फ्लाइट में किसी भी तरह की इमरजेंसी हो जाने पर ये फ्लाइट अटेंडेंट ही आपकी फैमिली, डॉक्टर और सेवियर बनते हैं.कुछ ऐसा ही इन लोगों ने कर दिखाया है जापान के टोक्यो में.  क्या हुआ है जानने के लिए देखें वीडियो. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement