The Lallantop
Logo

UN में Pakistan की पोल खुली, Indus Waters Treaty पर India का दांव कैसा रहा?

UN में India के स्थाई प्रतिनिधि Parvathaneni Harish ने Pakistan की पोल पट्टी खोलकर रख दी. ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Advertisement

Pahalgam Attack के बाद India ने UN में Pakistan को बेनकाब करते हुए Indus Waters Treaty को स्थगित करने का फैसला किया है. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि Parvathaneni Harish ने कहा कि पाकिस्तान समझौते की भावना का उल्लंघन कर लगातार आतंकवाद फैला रहा है. भारत ने कहा कि 65 सालों में सुरक्षा, ऊर्जा जरूरतें और जल संरचनाओं की सुरक्षा जैसे कई कारणों से यह फैसला जरूरी था. उन्होंने यह भी बताया कि भारत कब तक सिंधु जल समझौते को स्थगित रखेगा. जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement