कंचन चौधरी भट्टाचार्या प्रोफाइल, भारत की वो IPS जिन पर दूरदर्शन में सीरियल बना
उत्तराखंड की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिसअपॉइंट की गईं थीं.
कंचन चौधरी उस दौर की आईपीएस अफसर हैं जब लड़कियों के लिए करियर ऑप्शन्स लिमिटेड थे. पुलिस जैसी रफ जॉब के लिए तो उन्हें काबिल ही नहीं माना जाता था. कंचन चौधरी, किरण बेदी जैसी लड़कियों ने इस धारणा की नींव हिला दी. उन पर जो सीरियल बना, उसका नाम ‘उड़ान’ था. इसमें एक महिला आईपीएस अफसर की कहानी थी. ये सीरियल कंचन चौधरी की बहन कविता चौधरी ने बनाया था. और खुद उसमें लीड रोल किया. सीरियल डायरेक्ट भी किया.