The Lallantop
Logo

एक छुईमुई सा जीनियस आर्टिस्ट जो बात करने के लिए शब्द नहीं पिआनो ढूंढता था

जिस आर्टिस्ट की बहन ने शरीर को चिरवाया और दिल निकालकर भाग गई.

Advertisement
आज सुनाएंगे एक जीनियस आर्टिस्ट की कहानी. एक छुईमुई सा आर्टिस्ट, जो बात करने के लिए शब्द नहीं खोजता था, पिआनो बजाता था. एक दफ़ा उसने बहन से कहा कि दफ़्न किए जाने के ख़याल से ही उसका दम घुटने लगता है. ये कहने के कुछ रोज़ बाद उसकी मौत हो गई. बहन ने उसके शरीर को चिरवाया और उसका दिल निकालकर भाग गई. दुनियादारी का पिछला एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement