एग्ज़ाम में कम मार्क्स लाने वालों के लिए इस IAS ने कमाल का काम किया है
इनके नंबर देख के किसी को भी कॉन्फिडेंस आ जाएगा.
Advertisement
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं. कई बार ऐसी परीक्षाओं में कम मार्क्स लाने वाले बच्चे हीन भावना महसूस करते हैं. जिन बच्चों के अच्छे मार्क्स आते हैं, उन्हें परिवार और सोसायटी में ख़ूब प्यार मिलता है. लेकिन कम मार्क्स लाने वाले बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर न हो, इसलिए लोग-बाग़ समझाइश देने लगते हैं. ट्विटर पर अहमदाबाद के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर नितिन सांगवान की एक पोस्ट ख़ूब वायरल हुई. आईएएस नितिन सांगवान ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के अपने मार्क्स शेयर किए. पूरी खबर देखें वीडियो में.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)




