The Lallantop
Logo

अमित शाह ने संसद नहीं चलने के सवाल पर क्यों कहा- सड़क की तरह बहस नहीं कर सकते

राहुल गांधी के संसद में विपक्ष की आवाज़ दबाने के आरोप पर क्या बोले शाह?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने BBC की डॉक्यूमेंट्री की टाइमिंग पर सवाल उठाए. शाह ने कहा कि घटना 2002 में हुई थी, उस पर डॉक्यमेंट्री 2024 के चुनाव के एक साल पहले क्यों बनाई गई. अमित शाह ने ये बात तब कही जब उनसे BBC पर हुई इनकम टैक्स की कार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल पूछा गया. शाह ने कहा कि इनकम टैक्स के सर्वे की टाइमिंग पर क्यों सवाल उठाए जा रहै हैं सवाल तो BBC से पूछा जाना चाहिए कि 2002 की घटना पर अब डॉक्यूमेंट्री क्यों दिखाई गई.