The Lallantop
Logo

हरियाणा सरकार ने 'गोरखधंधा' शब्द पर बैन क्यों लगा दिया?

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने इसके आदेश जारी किए हैं.

हरियाणा सरकार ने एक शब्द पर प्रदेश भर में बैन लगाने का फैसला लिया है. वो शब्द है ‘गोरखधंधा’. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने इसके आदेश जारी किए हैं. नाथ पंथ के अनुयायियों ने मुख्यमंत्री से इस शब्द पर रोक लगाने की मांग की थी. हरियाणा में आम बोलचाल की भाषा में अनैतिक कामों के लिए लोग गोरखधंधा शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन अब किसी तरह के गलत कामों, ठगी, धोखाधड़ी आदि कारनामों के लिए ‘गोरखधंधा’ शब्द का यहां प्रयोग नहीं किया जा सकेगा.