गुरूवार 6 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) को गिरफ्तार कर लिया गया. अनिल दुजाना के दो और साथी सचिन गुर्जर और रकम सिंह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े हैं. दुजाना पर 18 मर्डर सहित कुल 60 केस दर्ज हैं. यूपी पुलिस ने उसपर 75,000 रूपए का ईनाम भी रखा था. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) का कहना है कि दुजाना दिल्ली के मंडावली इलाके या कड़कड़डूमा कोर्ट कॉम्पेक्स में किसी की हत्या करने वाला था. इनपुट्स सही थे और वक़्त रहते अनिल दुजाना को गिरफ्तार कर लिया गया. देखें वीडियो.
गैंगस्टर अनिल दुजाना जानलेवा हमले की फिराक में था, लेकिन पकड़ लिया गया
6 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दुजाना गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement