भारत के नंबर एक के टेनिस प्लेयर रहे सोमदेव ने बताया, लोग उन्हें वॉचमैन कहते थे
पद्म श्री विजेता ने पुलिस यातना और नस्लभेद पर खुलकर बात की है.
Advertisement
सोमदेव देववर्मन. भारत के पूर्व टेनिस प्लेयर. उन्होंने पुलिस यातनाओं और नस्लभेद पर खुलकर अपनी बात कही है. 35 साल के देववर्मन ने देश में हिंसा और पुलिसिया बर्बरता की घटनाओं को चिंताजनक बताया है. उन्होंने अपने साथ भेदभाव की घटनाओं को भी याद किया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से देववर्मन ने कहा कि भारत में पुलिस की क्रूरता बढ़ती ही जा रही है. यह भयानक है. साथ ही ताकत का दुरुपयोग किया जा रहा है. पूरी खबर देखें वीडियो में.
Advertisement
Advertisement