The Lallantop
Logo

पूर्व SDM सरकारी नौकरी छोड़ कांग्रेस में गई थीं, अब नौकरी वापस मांग रहीं

निशा बांगरे ने मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर मांग की उनके प्रति सशान सहानुभूति दिखाए और नौकरी में वापस ले लिया जाए.

Advertisement

मध्यप्रदेश की एक पूर्व डिप्टी कलेक्टर, नाम है निशा बांगरे. जब एमपी में विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब वो लगातार सुर्खियों में थीं. तब चर्चा में इसलिए थीं क्योंकि वो नौकरी से इस्तीफ़ा देकर बैतूल जिले की आमला सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन जब तक शासन की ओर से निशा का इस्तीफा स्वीकार किया गया, तब तक कांग्रेस ने उस सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया था. ऐसे में वो तब चुनाव नहीं लड़ पाईं थीं. फिर पार्टी की ओर से कहा गया कि विधानसभा में ना सही लोकसभा चुनाव में आपको भिंड या टीकमगढ़ से टिकट देंगे. लेकिन जब लिस्ट आई तो उसमें भी निशा बांगरे का नाम नहीं था. ऐसे में अब निशा बांगरे ने वापस नौकरी में जाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर मांग की है किउनके प्रति शासन सहानुभूति दिखाए और उनको फिर से नौकरी में वापस ले लिया जाए. क्या है ये पूरा मामला? जानिए इस वीडियो में.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement