सौरव गांगुली के वो पांच फैसले, जिन्होंने इंडियन क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल डाला
मैच फिक्सिंग के भंवर से निकालकर टीम को जीत की राह पर लाने वाला कैप्टन.
Advertisement
सौरव गांगुली. पूर्व कप्तान और मौजूदा BCCI चीफ. गांगुली हर मामले में वनडे क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. वनडे में ओपनिंग के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले गांगुली 48 साल के हो गए. न सिर्फ बैटिंग, बल्कि गांगुली की लीडरशिप क्वॉलिटी की भी खूब तारीफ की जाती है. टीम इंडिया को जीत की आदत गांगुली ने ही डलवाई थी. पूरी खबर देखें वीडियो में.
Advertisement
Advertisement