‘कोरोना गो, गो कोरोना’ वाले नारे का गाना बने दो साल हो गए, लेकिन ये संकट है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. सही पकड़े हैं. कोरोना वायरस लौट आया है. नए वेरिएंट के साथ. भारत में इसके एक्सई वेरिएंट (XE Variant) के पहले केस की पुष्टि होने का दावा किया गया है. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा है कि संभवतः ये XE वेरिएंट नहीं है. उनका कहना है कि टेस्टिंग से जुड़े जीनोमिक एविडेंस से नहीं लगता कि ये कोरोना का एक्सई वेरिएंट है. देखें वीडियो.
कितना खतरनाक है कोरोना का एक्सई वैरियंट जो ओमिक्रॉन के BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है ?
भारत में इसके एक्सई वेरिएंट के पहले केस की पुष्टि होने का दावा किया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement