गर्मियों के मौसम में आम की बात जरूर होती है. लखनऊ के पास एक जगह है मलिहाबाद. आमों के बड़े-बड़े बागान हैं. आपको यहां की हर सड़कों पर आम बिकते दिखेंगे. दशहरी, लंगड़ा, चौसा, अल्फांसो, तोतापुरी, हिमसागर और भी न जाने कौन-कौन से आम. एक किस्म का आम और है. जापान का मियाजाकी. ये आम आदमी की पहुंच से दूर है क्योंकि इसकी कीमत ढाई लाख रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा है. इस आम को भारत में भी उगाया जाने लगा है. देखें वीडियो.