कौन था मटका किंग, जिसकी मौत का बदला लेने के लिए उसके भाई ने 60 लाख की सुपारी दी?
मर्डर में अरुण गवली गैंग का भी हाथ था.
Advertisement
10-15 साल पहले तक सट्टा कई शहरों में खुलेआम चला करता था. बहुतेरे युवा इसकी लत के शिकार थे. मुंबई में सट्टे का ही एक वर्जन चला करता था. मटका. इस मटके का साम्राज्य बहुत बड़ा था. गुजरात से मुंबई पहुंचे कल्याण भगत ने इसे 1950 के दशक में शुरू किया था. देखिए वीडियो -
Advertisement
Advertisement