The Lallantop
Logo

दुनियादारी: पुतिन और जिनपिंग की मीटिंग का PM मोदी कैसे जवाब देंगे? एक्सपर्ट्स से जानिए पूरी कहानी

इस मीटिंग पर एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?

Advertisement

बर्फ की चादर में घुटनों तक धंसे ये चीनी सैनिक बंदूक की बट से हमला करने वाले हैं. उनके निशाने पर सोवियत आर्मी है. ये तस्वीर जनवरी 1969 की है. दोनों देश बेकार पड़े एक द्वीप के लिए झगड़ रहे हैं. उस समय तक सैनिकों को हाथापाई की ही इजाज़त थी. गोलियां चलाने की नौबत नहीं आई थी. इस झगड़े से कुछ समय पहले तक सोवियत संघ और चीन एक-दूसरे के पक्के वाले दोस्त थे. दोनों में कम्युनिस्ट सरकार चल रही थी. चीन ने सोवियत संघ के कहने पर कोरिया में अपनी सेना उतारी थी. सोवियत संघ भी उन्हें ख़ूब सारी मदद भेजता था. चीनी नेताओं का एक कान हमेशा मॉस्को में होता था. वे सोवियत सरकार की हर बात माना करते थे. फिर न्युक्लियर टेक्नोलॉजी और प्रभुत्व को लेकर उनमें तकरार हुई. आख़िरकार, मार्च 1969 में युद्ध शुरू हो गया. इसमें बड़ी संख्या में सोवियत और चीनी सैनिक मारे गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement