The Lallantop
Logo

दुनियादारी: क्लिंटन-लेविंस्की के अफ़ेयर की पूरी कहानी क्या है?

इस अफ़ेयर ने किस तरह अमेरिका का चाल-चरित्र बदल दिया?

21 जून 1995 को अमेरिकी सत्ता-प्रतिष्ठान के सबसे बड़े केंद्र वाइट हाउस में एक अनपेड इंटर्न की एंट्री हुई. 21 साल की मोनिका लेविंस्की लियोन पनेटा के दफ़्तर में आई थी. लियोन पनेटा अमेरिका के वाइट हाउस में चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के पद पर काम कर रहे थे. अमेरिका में वाइट हाउस का चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ राष्ट्रपति का सबसे करीबी अफ़सर होता है. इस लिहाज से दोनों के दफ़्तरों को एक-दूसरे से काम पड़ता रहता था. उस समय बिल क्लिंटन राष्ट्रपति हुआ करते थे. पनेटा की इंटर्न होने के नाते लेविंस्की अक्सर क्लिंटन के ऑफ़िस में जाती रहती थी. जल्दी ही दोनों के बीच करीबी बढ़ने लगी. इतना हुआ कि दोनों ने आपस में शारीरिक संबंध भी बना लिए थे. इस पूरी कहानी के बारे में जानने के लिए देखिए वीडियो.