Dubai के Marina Pinnacle यानी Tiger Tower में 13 जून की शाम आग लग गई. 67 मंजिला इस इमारत में 764 अपार्टमेंट्स हैं, जिनमें से 3820 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग बुझाने में सिविल डिफेंस टीम को करीब 6 घंटे लगे. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग के दौरान धुएं से घिरे लोगों को दमकलकर्मियों ने बचाया. आग लगने के कारणों की जांच जारी है. इससे पहले इस टावर में कब आग लगी थी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
Dubai Marina Fire: टाइगर टावर में भीषण आग, कैसे बची 3820 लोगों की जान?
Dubai Tiger Tower Fire: शुक्रवार को दुबई की बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. रेस्क्यू टीम ने बचाई लोगों की जान.
Advertisement
Advertisement
Advertisement