‘बादल सा गरजे हम. सावन सा बरसे हम. सूरज सा चमके हम. स्कूल चले हम.’ बचपन में टीवी पर ये गाना ज़रूर सुना होगा. बचपन में स्कूल जाने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता था. ऐसा अब फिल्मों के लिए करना पड़ रहा है. ‘जवान’ के सुबह तड़के के शोज़ रखे गए हैं. ऐसा माहौल सिर्फ इंडिया में नहीं. पड़ोसी देशों तक भी पहुंच गया है. इंडिया की तरह नेपाल में भी सुबह छह और सात बजे के शो दिखाए जाएंगे. देखें वीडियो.
क्या शाहरुख खान की जवान, नेपाल में पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी?
इंडिया की तरह नेपाल में भी सुबह छह और सात बजे के शो दिखाए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement