दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में UPSC की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई. उनके नाम हैं- श्रेया यादव (उत्तर प्रदेश), तान्या सोनी (तेलंगाना) और नेविन डाल्विन (केरल). 28 साल के नेविन डाल्विन केरल के एर्नाकुलम से ताल्लुक रखते थे. नेविन करीब 8 महीने से दिल्ली में रह रहे थे. वो जवाहरलाल नहरू यूनिवर्सिटी से Phd कर रहे थे. नेविन पटेल नगर में रह रहे थे और 27 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में गए थे. नेविन के दोस्त ने मामले पर लल्लनटॉप के साथ बात की. क्या-क्या बोले, जानने के लिए देखें वीडियो-
'नेविन बहुत समझदार और स्मार्ट था', दिल्ली कोचिंग हादसे में जान गंवाने वाले छात्र के दोस्त ने क्या बताया?
28 साल के नेविन डाल्विन केरल के एर्नाकुलम से ताल्लुक रखते थे. नेविन करीब 8 महीने से दिल्ली में रह रहे थे. वो जवाहरलाल नहरू यूनिवर्सिटी से Phd कर रहे थे. नेविन पटेल नगर में रह रहे थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement