The Lallantop
Logo

दिल्ली में बाढ़ का जिम्मेवार कौन?

Delhi के Bawana में बिन बारिश रातो रात बाढ़ आ गई. मुनक नहर टूटने की वजह से जे जे कॉलोनी डूब गई.

दिल्ली के बवाना (Delhi Bawana Flood) के जेजे कॉलोनी में बिना बारिश के रातो रात पूरे कॉलोनी में पानी भर गया. और बाढ़ जैसे हलात बन गये. मुनक नहर टूटने की वजह से ऐसा हुआ. लोगों ने बताया कि मुनक नहर में पहले से जल रिसाव हुआ है. इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. वीडियो देखें.