The Lallantop
Logo

क्या इंडिया भारत हो जाएगा? पर बवाल, RSS प्रमुख के बाद BJP MP ने की मांग, विपक्ष ने ये बात कह दी

INDIA या भारत नाम पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि G20 के ठीक बाद मोदी सरकार ने संसद का जो विशेष सत्र बुलाया है.

Advertisement

INDIA या भारत नाम पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि G20 के ठीक बाद मोदी सरकार ने संसद का जो विशेष सत्र बुलाया है, उसमें इसी पर काम होगा. नाम बदल दिया जाएगा और फिर देश का नाम सार्वजनिक और सार्वभौमिक रूप से सिर्फ ‘भारत’ रहेगा. फिर INDIA कहा जाना बीते जमाने की बात हो जाएगी. हालांकि, फिर बता दें कि ऐसी केवल अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन इस पर बवाल शुरू हो चुका है. विपक्ष का इस पर क्या कहना है जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement