The Lallantop
Logo

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘दसवीं’ का रिव्यू

फिल्म की कहानी हरित प्रदेश नाम के एक फिक्शन राज्य में घटती है.

Advertisement

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘दसवीं’ रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म की कहानी हरित प्रदेश नाम के एक फिक्शन राज्य में घटती है. मगर उस फिक्शनल राज्य में हरियाणवी बोली जाती है. खैर, राज्य के मुख्यमंत्री गंगा राम चौधरी पर घोटाले में संलिप्त होने के आरोप लगते हैं. मामला कोर्ट पहुंचता है और सीएम साहब जेल. फाइव स्टार होटल वाली ट्रीटमेंट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री साहब अपनी जेल की अवधि पूरी कर रहे हैं. सत्ता परिवार से बाहर नहीं जाए, इसलिए वो अपनी पत्नी विमला देवी को जेल से ही मुख्यमंत्री बनवा देते हैं. विमला ने राजनीति में कदम तो मजबूरी में रखा थी, मगर अब उन्हें मज़ा आने लगा है. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement