The Lallantop
Logo

'हिंदू डरे हुए हैं' कनाडा की हालत बता जस्टिन ट्रूडो के अपने सांसद ने किया खुलासा!

लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण उग्रवादियों का हौसला बढ़ गया है.

Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की पार्टी के एक सांसद ने खालिस्तानी उग्रवाद के लिए अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके चलते ये गलत धारणा बन गई है कि कनाडा की सरकार खालिस्तान समर्थकों के पक्ष में है. चंद्र आर्य (Chandra Arya) ने कहा कि चरमपंथियों की धमकियों के बाद हिंदू कनाडाई डरे हुए हैं. ये बातें उन्होंने कनाडा के CBC न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं. उनसे जस्टिन ट्रूडो के संसद में दिए बयान पर सवाल किया गया था. वही बयान जिसमें ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement