अमेरिका के कैलिफॉर्निया राज्य में स्थित लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है (Los Angeles wildfires). अब तक आग से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 12,000 इमारतें जलकर नष्ट हो चुकी हैं. 2 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं और 36,000 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन आग की चपेट में आ गई है. क्या है पूरा मामला देखिए वीडियो.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भीषड़ आग, 16 लोगों की मौत, 2 लाख लोग विस्थापित
Los Angeles में लगी आग से लगभग 150 बिलियन डॉलर (क़रीब 13 लाख करोड़ रुपये) के आर्थिक नुकसान की आशंका है. इस आग को बुझाने में पड़ोसी देश Canada and Mexico भी अमेरिका की मदद कर रहे हैं. दोनों देशों ने हवाई टैंकर्स और सैकड़ों अतिरिक्त फ़ायरब्रिगेड की टीमें अमेरिका भेजे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


