The Lallantop
Logo

बूढ़ी मां को बेटे ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे

वीडियो में दुर्गेश डंडा लेकर बीच सड़क पर चल रहा है. जबकि उसकी मां उससे बचते-बचाते इधर उधर दौड़ रही हैं. वो एक घर से दूसरे घर में जा रही हैं और अपने बेटे से छिपने की कोशिश कर रही हैं, मदद के लिए चिल्ला रही हैं. एक मंदिर के पास दुर्गेश उनकी पिटाई करने लगता है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडिया में एक शख़्स हाथ में डंडा लिये हुए एक महिला को दौड़ा रहा है और जैसे ही महिला भागते हुए एक मंदिर के सामने पहुंचती है, शख़्स उसे पकड़ लेता है और डंडे से पीटने लगता है. आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि पिटाई कर रहा शख्स उसी महिला का बेटा है. बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव का है. वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम दुर्गेश शर्मा है. वीडियो में दुर्गेश डंडा लेकर बीच सड़क पर चल रहा है. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement