The Lallantop
Logo

BBC डॉक्यूमेंट्री देख ब्रिटिश MP ने कहा, 'मेरा खून खौला, PM मोदी पर ऐसे कीचड़ न उछालें'

BBC की दो एपिसोड वाली डॉक्यूमेंट्री देखकर ब्रिटेन के एक सांसद का खून खौल गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की दो एपिसोड वाली डॉक्यूमेंट्री देखकर ब्रिटेन के एक सांसद का खून खौल गया. ब्रिटिश सांसद ने खुद ये बात कही है. यूनाइटेड किंगडम की संसद के सदस्य रॉबर्ट ब्लैकमैन का कहना है कि पीएम मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' (India: The Modi Question) ना सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि एक तरह से इसे प्रोपेगैंडा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये डॉक्यूमेंट्री ऐसे संकेतों से भरी पड़ी है जिनसे पीएम मोदी की नकारात्मक छवि बने. ब्लैकमैन ने BBC को सलाह दी कि उसे ऐसे कामों शामिल नहीं होना चाहिए. देखिए वीडियो.