केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नांदेड़ में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव अभियान ‘शंखनाद’ की शुरुआत आतंक और माओवाद के खिलाफ बोलकर की. उन्होंने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाते. ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट पर बोलते हुए उन्होंने 2026 तक देश से माओवाद को खत्म करने का संकल्प लिया. ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा, “हमारे हवाई हमलों में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं. हमने एक कड़ा संदेश दिया है कि अगर हमारे निर्दोष लोगों पर हमला हुआ तो हम जवाब देंगे. 7 मई को दोपहर 1.04 बजे हमने 22 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।
'गोली का जवाब गोले से', पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए क्या बोले अमित शाह?
Amit Shah ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाते.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


