The Lallantop
Logo

उड़ीसा में लड़के ने रील डाली, ऐसा माहौल बिगड़ा कि इंटरनेट बंद करना पड़ा

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की है. बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस पर पथराव तक हो गया.

Advertisement

हेलमेट पहने, बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ, एक हाथ में ढाल और एक हाथ में लाठी लिए पुलिस जवान. लॉ & ऑर्डर पर काबू पाते, पत्थरों से घायल, खून गंवाते पुलिस जवान. कुछ ऐसी ही तर्स्वीरें और वीडियो आए ओडिशा के ‘भद्रक’ ज़िले से. यहां एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की है. बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस पर पथराव तक हो गया. चार पुलिस वाले घायल हुए, इनमें अधिकारी भी शामिल हैं. लेकिन बात इतनी बढ़ी कैसे? भद्रक में ऐसा क्या हुआ कि वहां लॉ & ऑर्डर की धज्जियां उड़ गईं? देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement