ऋतुराज. बिहार के बेगूसराय में रहते हैं. इंजीनियरिंग के छात्र हैं. बीते 3-4 दिनों से सोशल मीडिया पर इनके नाम का भौकाल मचा हुआ है. काम ही ऐसा किया है. काम क्या कारनामा कहिए. दावा है कि ऋतुराज ने गूगल में एक बग ढूंढ निकाला है. बग माने ऐसी गलती या कमी, जिसकी वजह से कोई हैकर सॉफ्टवेयर में सेंधमारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ऋतुराज से मिली सिक्योरिटी बग की जानकारी को गूगल ने गंभीरता से लिया है. पूरी मामला क्या है, ये जानने के लिए लल्लनटॉप ने बात की ऋतुराज से. देखिए वीडियो.
बिहार के ऋतुराज से जानिए क्या उन्हें गूगल को हैक करने के बाद नौकरी मिली है?
ऋतुराज से मिली सिक्योरिटी बग की जानकारी को गूगल ने गंभीरता से लिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement